सोनिया गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कोटा नही देने पर जताया विरोध


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य पिछडा वर्ग को मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आरक्षण नहीं देने को संविधान के 93वे संशोधन में किये गए प्रावधान का उल्लंघन करार दिया है। श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 15 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत सीट आदिवासी तथा 10 प्रतिशत सीटे अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन नहीं होने से 2017 से अब तक 11 हज़ार सीटों पर ओबीसी कोटे के छात्रों के लिए आरक्षित सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस नेता ने सरकार से यह कोटा व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया और कहा कि इस वर्ग के छात्रों का हक़ नहीं मारा जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports