अमेरिका की सीमित उड़ानों के लिए स्पाइसजेट नामित


नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट को अमेरिका की उड़ानों के लिए नामित भारतीय एयरलाइन घोषित किया गया है। नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दुनिया के लगभग सभी देशों में प्रतिबंधों के बीच अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के साथ द्विपक्षीय समझौतों के तहत सीमित संख्या में उड़ानें शुरू हुई हैं। भारतीय विमान सेवा कंपनियों में स्पाइसजेट को अमेरिका की उड़ानों के लिए नामित किया गया है। ये उड़ानें नियमित उड़ानों से अलग होंगी। मौजूदा परिस्थितियों में नियमित उड़ानें शुरू होने में काफी समय लग सकता है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने गुरुवार को एक बयान में कहा "मुझे यह बताते हुये खुशी हो रही है कि स्पाइसजेट को भारत और अमेरिका के बीच उड़ानों के लिए शिड्यूल भारतीय एयरलाइन नामित किया गया है। इससे हमें धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के विस्तार में मदद मिलेगी। स्पाइसजेट अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करने वाली देश की पहली किफायती विमान सेवा कंपनी होगी। अमेरिका की ओर से डेल्टा एयरलाइंस को भारत के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए नामित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports