पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गये आंसू गैस के गोले


वाशिंगटन। अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने गुरुवार को पोर्टलैंड में अदालत परिसर के चारों ओर लगी धातु की बाड़ को हटाने का प्रयास कर रहे सैकडों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 56 दिनों से शहर में जारी हिंसक वारदातों के कारण बुधवार को धातु की बाड़ लगायी गयी थी। प्रदर्शनकारियों ने छोटे विस्फोटक उपकरणों और जलती हुई वस्तुओं को फेंक कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश जिसके बाद पुलिस ने उन्हें लाउड-स्पीकर के माध्यम से कई बार घटनास्थल छोड़ कर जाने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और ग्रेनेड भी छोड़े।
इस बीच कईं हजार लोगों ने पास के एक सार्वजनिक गॉर्डेन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जहां मेयर टेड व्हीलर ने लोगों को संबोधित किया। हालांकि भीड़ ने मेयर के संबोधन पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की जबकि उन्होंने पुलिस में सुधार का वायदा भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports