मलेशिया में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी से अधिक


कुआलालम्पुर। मलेशिया में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8643 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी से अधिक है। देश में सक्रिय मामले अब केवल 85 रह गये हैं क्योंकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या काफी अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 62 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8437 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्लाह ने कहा कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.6 फीसदी पहुंच गयी है। फिलहाल 85 सक्रिय मामलों में से केवल दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। देश में किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई है तथा कोरोना मृतकों की संख्या 121 पर ही बनी हुयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports