अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, 8 नागरिकों की मौत, 30 घायल


काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में एक कार बम विस्फोट में कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर के शरवाल चौराहे पर गुरुवार की देर शाम यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना में आठ नागरिकों के मारे जाने तथा 30 अन्य के घायल होने की खबर है। पीडि़तों में कई बच्चे भी शामिल हैं। उधर प्रांतीय सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 15 लोग मारे गये है तथा 35 अन्य घायल हैं। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की चपेट में कई सेना के जवान भी आये हैं।
यह घटना तालिबानी आतंकवादियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच हुए युद्धविराम शुरू होने के ठीक दो दिन पहले हुई है। दोनों पक्षों ने ईद उल अजहा (बकरीद) के दौरान तीन दिनों का युद्धविराम करने की घोषणा की है। तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष पहले छह माह के दौरान आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच सशस्त्र संघर्ष के दौरान 1280 से अधिक नागरिक मारे जा चुके है तथा 2170 अन्य घायल हुए हैं। मिशन के मुताबिक तालिबानी गातिविधियों के कारण 58 फीसदी नागरिक मारे गये जबकि 23 फीसदी सुरक्षा बलों के कारण मरे है तथा 19 प्रतिशत अन्य कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports