फिलीपीन्स में कोरोना मामले 57500 के पार,1600 की मौत


मनीला। फिलीपीन्स में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 634 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 57500 के पार हो गयी तथा छह और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 1600 से अधिक हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57545 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 1603 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 88 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 20459 हो गयी है। कैबिनेट सचिव कार्लो नोग्रेल्स ने कहा कि फिलीपीन्स सरकार अब उन लोगों के लिए होम क्वारंटीन को बढ़ावा दे रही है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ताकि घरों के भीतर प्रसार संबंधी जोखिम को कम किया जा सके।
गृह सचिव एडुआर्डो एनो ने मंगलवार को कहा कि पुलिसकर्मी और स्थानीय सरकारी कर्मी मामूली लक्षण या जिनमें कोई लक्षण न हों ऐसे मामलों तथा घरों में क्वारंटीन में रह रहे हैं, ऐसे लोगों की खोज के लिए घर-घर जा रहे हैं ताकि उन्हें सरकारी क्वारंटीन सुविधाओं में भेजा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports