शुरुआती बढ़त खोकर 129 अंक लुढ़का सेंसेक्स


मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती बढ़त खोता हुआ 129.18 अंक यानी 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,606.89 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट में 11,073.45 अंक पर आ गया। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ है। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से, विशेषकर मझौले तथा छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बढ़ते मामलों से निवेश धारणा कमजोर हुई है।
ऊर्जा समूह पर सर्वाधिक दबाव रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब दो प्रतिशत टूट गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी डेढ़ फीसदी से अधिक लुढ़के। सनफार्मा में सवा चार प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में ढाई प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,759.11 अंक पर और स्मॉलकैप 0.82 प्रतिशत चढ़कर 13,021.76 अंक पर बंद हुआ।
अधिकतर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्की 2.82 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.78 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान जर्मनी का डैक्स 0.65 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत मजबूत हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports