इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना के 1209 नए मामले, 70 की मौत


जकार्ता। इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1209 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 64,958 पहुंच गई है तथा 70 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3241 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी अचमद युरिएंटो ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 814 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश में अब बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 29919 हो गई है। श्री यूरिएंटो ने कहा कि पिछले 24 घंटे में पांच प्रांतों में जकार्ता, पश्चिम जावा, मध्य जावा, पूर्वी जावा और दक्षिण सुलावेसी में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि 11 प्रांतों एकेह, जांबी, रियाउ द्वीप समूह, पश्चिम सुमात्रा, बेंगकुलु, पश्चिम कालीमंतन, उत्तर कालीमंतन, पूर्वी नुसा तेंगारा, पश्चिम सुलावेसी, मध्य सुलावेसी और उत्तर मालुकु में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। श्री युरिएंटो ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लोगों के दिशा निर्देशा के पालन का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports