मुख्यमंत्री ने चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

कहा देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट

शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत कांकेर निवासी  गणेश राम कुंजाम भी शामिल

(एनपीन्यूज) रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद जवानों के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत कांकेर निवासी गणेश  राम कुंजाम भी शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने शहीद जवान गणेश राम कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सबको अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports