चुनिंदा देशों के साथ शुरू हो सकती हैं सीमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें


नई दिल्ली। सरकार अमेरिका और चुनिंदा यूरोपीय देशों के साथ सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि उसे अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस से यात्री उड़ानें के परिचालन का अनुरोध मिला है जिन पर विचार किया जा रहा है। ये शेड्यूल यात्री उड़ानें नहीं होंगी। ये एयर इंडिया द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत भरी जा रही उड़ानों की तरह होंगी। मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के परिवहन विभाग और अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों के साथ 15 जून को इस मुद्दे पर एक बैठक हुई थी। इसके बाद अमेरिका ने 19 जून को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा है। वंदे भारत मिशन के बाद मंत्रालय द्विपक्षी समझौतों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर मंत्रालय विचार कर रहा है। उसने कहा, " विदेशों में फँसे अपने नागरिकों को निकालने और अपने यहाँ से विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुँचाने के लिए नियंत्रित तथा प्रबंधित उड़ानों के बाद हम द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर उड़ानें शुरू करने की संभावना तलाश रहे हैं। अब इन उड़ानों में आम तौर पर दूसरे देश में रहने वाले भारतीय और विदेशी नागरिक भारत से बाहर जाने लगे हैं। अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के अलावा ब्रिटेन के लिए भी उड़ानें शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। ये ऐसे गंतव्य हैं जिनके लिए कोरोना काल में भी माँग बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports