विश्व बैंक ने बंगलादेश की सहायता के लिए 50 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी


ढाका। विश्व बैंक ने बंगलादेश के पश्चिमी क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बुधवार को 50 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी है। विश्व बैंक ने बंगलादेश के चार पश्चिमी जिलों में फैले जशोर-जहेनेदाह गलियारे में सड़क कनेक्टिविटी के विकास के लिए यह राशि मंजूर की है। इस राशि से बंगलादेश के पश्चिमी हिस्से में 260 किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारे को विकसित करने की योजना में सहायता मिलेगी और इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा। बंगलादेश और भूटान के लिए विश्व बैंक की कंट्री निदेशक मर्सी टेम्बोन ने कहा," बंगलादेश का पश्चिमी क्षेत्र कई कृषि और प्राकृतकि संसाधनों से संपन्न है। पश्चिमी हिस्से के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए प्रवेश द्वार बनने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा, इस परियोजना से जिलों में अर्थव्यवस्था में विकास के माध्यम से क्षेत्र की संभावनाएं सामने आएंगी। क्षेत्र में खेतों को बाजार से जोड़ा जाएगा, ढाका को पश्चिमी हिस्से और पड़ोसी देशों के साथ जोड़ा जाएगा जिससे गलियारे से लगे क्षेत्रों में व्यापार, पारगमन आदि का विकास होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports