पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादी मार गिराये


इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने उत्तर पश्चिमी पेशावर शहर में मंगलवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। सीटीडी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सीटीडी कर्मियों को खुफिया सूचना मिली थी कि खेबर पख्तूनख्वां प्रांत की राजधानी पेशावर के गाजियाबाद इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। जब सीटीडी कर्मियों ने उस घर में छापेमारी की तब दोनों ओर से गोलियां चलायीं गयीं। प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को देखते ही आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सीटीडी कर्मियों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये।
इस अभियान के दौरान सीटीडी कर्मियों ने घटनास्थल से बंदूकें, हथगोले तथा 100 से अधिक गोलियां बरामद कीं। मामले की जांच की जा रही है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक सनाउल्लाह अब्बासी ने मीडिया से कहा कि प्रांत को आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त करने तथा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports