लगातार दूसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार


मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा से घरेलू शेयर बाजारों में आज दो फीसदी से अधिक तेजी रही। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार बढ़त में बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 622.44 अंक यानी 2.06 प्रतिशत चढ़कर 30,818.61 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक अर्थात् 2.11 फीसदी की बढ़त में 9,066.55 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरू से ही तेजी रही। लॉकडाउन के चौथे चरण में लगभग सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों की अनुमति देने से निवेशकों का विश्वास अर्थव्यवस्था में बढ़ा है। इससे मझौली और छोटी कंपनियों में भी उन्होंने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.49 प्रतिशत चढ़कर 11,278.22 अंक पर और स्मॉलकैप 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 10,472.37 अंक पर पहुंच गया। स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुएं तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद जैसे समूहों में लिवाली का अधिक जोर रहा। दूरसंचार को छोड़कर अन्य समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर छह फीसदी के करीब, एचडीएफसी के साढ़े पांच प्रतिशत और एलएंडटी के करीब पांच फीसदी चढ़े। टाटा स्टील में भी चार प्रतिशत की बढ़त रही। इंडसइंड बैंक के शेयर तीन फीसदी के करीब टूटे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports