जैव सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट होना अव्यवहारिक: द्रविड़


नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की जैव सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट खेले जाने की योजना अव्यवहारिक है और दूसरे क्रिकेट बोर्डों के लिए इसका अनुसरण करना असंभव काम होगा। ईसीबी कोरोना महामारी के बावजूद क्रिकेट सत्र शुरू करने की तैयारी में हैं और उसने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज आयोजित करने की घोषणा की थी। कैरेबियाई खिलाड़ी दौरे से एक महीने पहले इंग्लैंड की यात्रा करेंगे ताकि वे अपना क्वारंटीन पूरा कर सकें और सीरीज से पहले अपनी तैयारी कर सकें।
इंग्लैंड के खिलाड़ी भी ज्यादा समय के लिए अपने परिवार से दूर रहेंगे यदि जैव सुरक्षित वातावरण को लागू किया जाता है। रिपोर्टों के अनुसार यह समय लगभग नौ सप्ताह का हो सकता है। द्रविड़ ने गैर सरकारी संगठन 'युवाÓ द्वाराआयोजित वेबिनार में कहा, "ईसीबी जिन मुद्दों पर चर्चा कर रहा है वे वास्तविकता से परे हैं। ईसीबी टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन करने का इच्छुक है क्योंकि वहां और किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। अगर फिर भी वे जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में सफल रहते हैं और मैचों का आयोजन करते हैं, लेकिन जिस तरह कार्यक्रमों का शेड्यूल है और जिस तरह से हमें यात्राएं करनी पड़ती हैं और इसमें जिस तरह से कई लोग शामिल होते हैं, उसे देखते हुए ऐसा संभव होना बहुत मुश्किल होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports