गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया दो लाख रुपए की सहायता राशि


नगरीय प्रशासन मंत्री ने मुख्यमंत्री को सौंपा चेक

रायपुर। गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ने कोरोना पीडि़तों, गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रुपए की सहायता राशि दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने अकादमी की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहायता राशि का चेक सौंपा । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सतनामी समाज की वर्षो पुरानी समिति 'गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमीÓ में सहयोग की मुहिम समिति की संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया ने शुरू की थी।   मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतनामी समाज सदैव संकट की घड़ी में मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाया है, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रतिनिधि मंडल मेें अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष के.पी. खाण्डे, डॉ. जे.आर. सोनी, डी.एस. पात्रे और चेतन चंदेल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports