अफगानिस्तान में विस्फाट में पांच सुरक्षाकर्मी मरे


लश्कर गाह। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में आत्मघाती कार बम विस्फोट में सुरक्षा बलों के पांच जवानों की मौत हो गई है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने सोमवार को बताया कि रविवार रात नाहरी सरराज जिले के येकचल इलाके में स्थित एक सैन्य शिविर में एक व्यक्ति ने विस्फोटकों से भरी कार को भीतर ले जाने की कोशिश की। कार में बैठे व्यक्ति के सुरक्षा सिग्नल की अनदेखी करने पर सुरक्षा बलों ने वाहन पर गोलीबारी की। इस दौरान कार में बैठे व्यक्ति ने शिविर के प्रवेश द्वार के पास वाहन में विस्फाट कर दिया। विस्फोट में सैन्य शिविर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। अफगानिस्तान का हेलमंद प्रांत आतंकवादी समूह तालिबान का गढ़ माना जाता है।
अधिकारी ने इस हमले के लिए तालिबन को जिम्मेदार ठहराया है जबकि आतंकवादी समूह ने विस्फोट के संबंध में अभी तक कोई दावा नहीं किया है। इस बीच प्रंतीय पुलिस प्रवक्ता जमाल बराक्जई ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ोस के कंधार प्रांत के कंधार शहर में बंदूकधारियों ने एक महिला पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports