शुरूआती बढ़त खो गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार


मुंबई। वैश्विक स्तर से मिश्रित संकेतों के बीच बैंकिंग समूह में हुयी बिकवाली के कारण घरेलू पर स्तर शेयर बाजार शुरूअबाती तेजी को खोकर गिरावट लेकर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 81.48 अंक गिरकर 31561.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12.30 अंक उतरकर 9239.20 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में जहां लिवाली का जोर रहा वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। मिडकैप 0.65 प्रतिशत बढ़कर 11498.01 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 10628.14 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूहों में गिरावट रही। इस दौरान बैंकिंग में सबसे अधिक 2.31 प्रतिशत और वित्त में 1.74 प्रतिशत शामिल है। ऑटो में सबसे अधिक 4.23 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई में कुल2588 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1109 बढ़त और 1285 गिरावट में रहा जबकि 194 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.71 प्रतिशत , दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.54 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.02 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 1.05 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.53 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports