मुख्य सचिव ने डोनेशन ऑन व्हील्स को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


रायपुर। मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल ने आज मंत्रालय महानदी भवन परिसर में शिक्षा विभाग के सौजन्य से जरूरतमंदों के मदद के लिए एकत्र की गई खाद्यान्न सामग्री के वाहन डोनेशन ऑन व्हील्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस डोनेशन ऑन व्हील्स में उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री जिला प्रशासन रायपुर के माध्यम से लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, मजदूरों को नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार कोरोना संकट काल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों से दान में ली गई खाद्यान्न सामग्री जिसमें चावल, आटा, बेसन, नमक, दाल सहित अन्य दैनिक उपयोग की चीजे साबुन, तेल इत्यादि के पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अभियान को दानदाताओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, शासकीय कर्मचारियों सहित सभी समाज और वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग स्व-स्फूर्त रूप से जरूरतमंदों की मदद के लिए खाद्यान्न सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं दान कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों निजी शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से एकत्रित खाद्यान्न सामग्री के पैकेट से भरा वाहन डोनेशन ऑन व्हील्स जिला प्रशासन रायपुर को भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports