कई पुरुष खिलाड़ी डब्ल्यूटीए-एटीपी के विलय के पक्ष में: मरे


लंदन। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता इंग्लैंड के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने पुरुष और महिला टूर को एक करने की वकालत करते हुए कहा है कि कई पुरुष खिलाड़ी इसके समर्थन में हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने हाल में कहा था कि अब समय है कि डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर को एक किया जाना चाहिए। उनकी इस मांग का कई शीर्ष खिलाडिय़ों ने समर्थन किया है। फेडरर ने कहा था, "अजीब है कि सिर्फ मुझे ही ऐसा लगता है कि अब पुरुष और महिला टूर को एक करने का समय है। हालांकि इस बीच कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस मांग के समर्थन में नहीं है।" ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने इसका विरोध किया है। मरे ने कहा, "जब आपके पास शीर्ष पुरुष खिलाड़ी हैं तो हमें इस बारे में चर्चा करनी चाहिए। यह फायदेमंद होगा। जब इस बारे में चर्चा हो तो यह जरुरी है कि पुरुष खिलाडिय़ों के साथ ही महिला खिलाडिय़ों को भी इसमें शामिल किया जाए और इसके बाद ही इस पर कोई फैसला हो।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports