आरबीआई की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक


मुंबई। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति और वित्तीय क्षेत्र पर चर्चा की। श्री दास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैंक प्रमुखों के साथ चर्चा की। इस बैठक के रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर और वरिष्ठ अधिकारी भ मौजूद थे। बैठक की शुरूआत में श्री दास ने लॉकडाउन के दौरान भी बैंकिंग गतिविधियों के परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिए बैंकों की तारीफ की। इस दौरान श्री दास ने देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही एनबीएफसी में तरलता के प्रवाह, सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों , हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और म्युचुअल फंडों के स्थिति की भी समीक्षा की।
इस बैठक में एमएसएई के लिए वित्त प्रवाह पर भी चर्चा की। लॉकडाउन के मद्देनजर तीन महीने तक ऋण भुगतान में दी गयी राहत को क्रियान्वित करने की भी समीक्षा की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports