शेयर बाजार गिरावट में


मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देेने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए की जा रही घोषणायें निवेशकों को बाजार की ओर आकर्षित करने में असफल होती दिख रही है क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट का रूख बना हुआ है। शुक्रवार को भी शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 25.16 अंक गिरकर 31097.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.90 अंक फिसलकर 9136.85 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिसेस मिडकैप 0.31 प्रतिशत उतरकर 11500.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 10688.86 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2493 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1229 गिरावट में और 1086 बढ़त में रहा जबकि 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.79 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.62 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports