घर को कविता-कहानी की तरह मानती है सीरत कपूर


मुंबई। टॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सीरत कपूर घर की सफाई का महत्व बताते हुये कहा कि घर कविता-कहानी की तरह होती है। कोरोना वायरस महामारी से बचने का केवल एक मूल मंत्र है स्वच्छ रहना और साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना। सीरत कपूर हाल ही में घर के कामों में व्यस्त देखी गई है। सीरत कपूर घर के वातावरण को स्वच्छ और साफ करती हुई नजऱ आई। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया। इस वीडियो में सीरत घर के कोने कोने से धूल साफ करते हुए नजऱ आ रही है। सीरत ने वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए लिखा, "घर एक कविता कहानी की तरह होता है ,जिसके चीज़ो को आप खुद संजोते हो , उन चीज़ से जिसे आप पसंद करते हो। हर कोना , हर एक दीवार आपके अपने हाथो से सजाई हुई। जो आपकी सालो की कहानी को बया करती है। मेरा हर एक कमरा जीवंत लगे , इसके लिए मैं हर बार अपनी तरह से और पुरे मन से सजाती हूँ। जिसमे पूरी तरह से लिप्त हो जाती हूँ। अपने छोटे भाई के बारे में सोचते हुए। कोरियोग्राफर से अभिनेत्री बनी सीरत कपूर अपने आने वाले दो फिल्मो के लिए पूरी तरह से तैयार है, 'कृष्णा एंड हिज़ लीला Óऔर ' मां विनता गाधा विनुमाÓ। दोनों फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। लॉकडाउन के कारण फिल्मो की रिलीज़ डेट की नई तारीख आने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, एक बार लॉकडाउन और इस महामारी को पूर्ण विराम लग जाये। तब इन फिल्मो के बारे में नई घोषणा हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports