नियंत्रित तरीके से जल्द ही अभ्यास शुरु करेंगे: रिजिजू


नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार जल्द ही नियंत्रित तरीके से अभ्यास शुरु करने की कोशिश करेगी। रिजिजू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में मौजूद सीनियर पुरुष और महिला हॉकी टीमों के खिलाडिय़ों से चर्चा की और करीब 40 एथलीटों, कोचों तथा निदेशकों से लॉकडाउन के बाद मैदान पर ट्रेनिंग शुरु करने को लेकर सुझाव मांगे। इस ऑनलाइन बैठक में खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद, हॉकी इंडिया के उहाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन, पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड, महिला टीम के कोच शुएर्ड मरिने और हॉकी महासंघ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। चर्चा के बाद रिजिजू ने एथलीटों और कोचों को शिविर के अंदर साई द्वारा गठित समिति की मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कार्यान्वयन पर ट्रेनिंग शुरु करने का आश्वासन दिया। मेडिकल विशेषज्ञ और राष्ट्रीय खेल महासंघ के परामर्श के बाद एसओपी तैयार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports