आरोग्य सेतु एप निजता का गंभीर उल्लंघन : कांग्रेस


नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आरोग्य सेतु एप में हमारा डाटा सुरक्षित नहीं है और इसमें हमारी निजता का उल्लंघन हो रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि इस एप को लेकर जो खुलासा हुआ है उससे साफ हो गया है कि इसमें हमारी निजता सुरक्षित नहीं है और निजता के मौलिक अधिकारों का यह गंभीर उल्लंघन है। इसको लेकर एक हैकर ने बताया कि इसमें निजता सुरक्षित नहीं है और देश की कम्प्यूटर रिस्पांस टीम ने उससे जो जानकारी मांगी थी उसने उनका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह एप 24 घंटे हमारी गतिविधियों पर एक जासूस की तरह नजर रखता है। इसका निर्माण सरकारी क्षेत्र की नहीं बल्कि निजी क्षेत्र की कंपनी ने किया है। गोआईबीबो और मेक माई ट्रिप्स ने भारत सरकार के लिए इस एप को बनाया है और सबको मालूम है कि इन दोनों कंपनियों में 40 फीसदी मल्कियत चीन की है। प्रवक्ता ने कहा कि इस एप में जो डाटा पहुंच रहा है वह कहां जा रहा है इसकी किसी को जानकारी नहीं है और भारत सरकार भी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports