जर्मनी में कोरोना के 933 नये मामले


बर्लिन। जर्मनी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 933 नये मामलों की पुष्टि की गयी है और इसके साथ यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 172,239 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने गुरुवार को बताया कि जर्मनी में 933 नये मामले सामने आने के साथ इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 172239 पर पहुंच गई है और देश में इस दौरान कोरोना के कारण 89 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,723 हो गई है। देश में इस महामारी के फैलने के बाद से अब तक 150,000 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं और इन सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 43 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख 97 हजार से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports