इन सभी स्थानों पर 7 जून तक रहेंगे ताले, शासन का आदेश जारी

*छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद*

*राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश*

       एनपीन्यूज रायपुर। (chhattisgarh) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (kovic 19) (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी (restaurant) रेस्टोरेंट, (hotel bar)होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब (club bar)में स्थित (bar room)बार रूम एवं (stock room)स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 7 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

       वाणिज्यिक कर(exise department Chhattisgarh) (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 31 मई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 7 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports