रुपया 64 पैसे लुढ़का


मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आये भूचाल के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 64 पैसे लुढ़ककर 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
लगातार चार दिन मजबूत होने के बाद भारतीय मुद्रा टूटी है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 57 पैसे की मजबूती के साथ 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। सरकार द्वारा लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाये जाने से रुपये पर आज शुरू से ही दबाव देखा गया। यह 61 पैसे टूटकर 75.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर यह 75.65 रुपये प्रति डॉलर से 75.80 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। आखिरकार गत दिवस के मुकाबले 64 पैसे की पैसे की गिरावट के साथ 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में आज छह फसीदी की गिरावट रहने से रुपया दबाव में आ गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में 0.30 प्रतिशत से अधिक की तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports