ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के केवल 506 सक्रिय मामले


कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड 19 का असर कम होता जा रहा है और देश में अब तक 6500 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है और केवल 506 सक्रिय मामले ही बचे है।
नर्सिंग और मिडवीफेरी अधिकारी एलिसन मैकमिलन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, "देश में कोरोना वायरस से अबतक 6479 मरीज ठीक हो गए जो बेहद उत्साहजनक आंकड़े है।" उन्होंने कहा, "देशभर में फिलहाल 506 सक्रिय मामलों की रिपोर्ट सामने आयी है और देश के निवासियों के लिए यह बेहद सकरात्मक सन्देश है। हमने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।" इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार तक देश में कुल 7,081 मामलों की पुष्टि हुयी जिनमें से 100 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 15 नए मामले दर्ज किय गए है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 15 नए मामले दर्ज किय गए है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports