दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार


न्यूयॉर्क। दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 45 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि तीन लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 45,31,811 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 307001 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हजार को पार कर 87427 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर 14,41,172 हो गयी है। इसके अलावा रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील ऐसे देश हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports