दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नये मामले


नई दिल्ली। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19  के 425 मामले आये जिससे संक्रमितों संख्या 8895 पर पहुंच गई। मृतकों की संख्या 123 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार 425 नये मामलों के साथ कुल संख्या 8895 पर पहुंच गई। इससे मरने वाले 123 बताये गये हैं। पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या का हालांकि खुलासा नहीं किया गया है जबकि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना मृतक 115 थे। फिलहाल यहां 5254 लोग संक्रमित हैं। इस दौरान 473 मरीज ठीक हुए और अब तक 3518 स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित 50 वर्ष से कम आयु के 6219 हैं और इस वर्ग में 26 लोगों की इससे मौत हुई है। गुरुवार को इस वर्ग में मृतकों की संख्या 22 थी। पचास वर्ष से अधिक और 59 वर्ष आयु वर्ग में 1363 मरीज और 35 मृतक हैं। गत दिवस मृतकों की संख्या 34 थी। साठ वर्ष से अधिक उम्र के 1364 संक्रमित और 62 मृतक हैं। गुरुवार को मृतक संख्या 59 मृतक थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन गुरुवार की तुलना में यह आठ अधिक है।
 कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर रहे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि अबकोरोना के कारण हुई मौतों की परिभाषा ही बदल दी गई है। श्री मिश्रा ने कहा कि अब सरकार ने बुजुर्ग, दिल और मधुमेह के मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कोरोना की मौत से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कितने लोग मौत के समय कोरोना पॉजिटिव थे ये डाटा नहीं बताया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports