*छत्तीसगढ़ के मजदूरों को जम्मू-कश्मीर से वापस लाने मिली 2 ट्रेने
(एनपीन्यूज) रायपुर । मुख्यमंत्री (chief minister) भूपेश बघेल (bhupesh baghel)की पहल पर लाॅकडाउन में जम्मू कश्मीर में फंसे हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के श्रमिकों के लिए दो ट्रेनों की अनुमति मिल गई है। ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन जम्मू से बिलासपुर-चांपा चलेंगी। पहली ट्रेन 20 या 21 मई को यहां पहुंचने की संभावना है इसी तरह दूसरी ट्रेन 22 या 23 मई को आएगी। जम्मू कश्मीर (jammu kashmir)में फंसे श्रमिकों (labor)के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 3 श्रमिक (special train)स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल (r.p. mandal)ने 12 मई को जम्मू-कश्मीर (jammu Kashmir)के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों को वापस लाने के लिए ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी जिस पर (jammu kashmir)जम्मू-कश्मीर शासन से अनुमति के पश्चात् दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रस्तावित की गई है।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें