बंगलादेश में सड़क दुर्घटना, 13 मजदूरों की मौत


ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका से 268 किलोमीटर दूर गईबांधा जिले में ट्रक के पलट कर खाई में गिरने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गईबांधा जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद तौहिदुल ने शिन्हुआ को बताया कि इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही 13 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक में यह लोग जा रहे थे, वह सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गया और खाई में गिर गया। यह हादसा स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब आठ बजे हुआ।
अधिकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले अधिकतर लोग मजदूर हैं और वे सभी लोग ईद-उल-फित्र के अवसर पर ढाका से अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बुधवार को बंगलादेश और भारतीय तटीय क्षेत्रों में आये अम्फान तूफान की वजह से ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। विश्व भर में फैले कोरोना वायरस 'कोविड 19Ó के बीच बंगलादेश में बड़ी संख्या में लोग ईद मनाने के लिए अपने गांव जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports