शेयर बाजार में तीन फीसदी की गिरावट


मुंबई । वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के साथ ही कोरोना संक्रमण से तत्काल कोई राहत नहीं मिलने के कारण निराश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में मंगलवार को शेयर बाजार तीन फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर बंद हुये।  बीएसई का सेंसेक्स 1011.29 अंक टूटकर 30636.71 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 280.40 अंक फिसलकर 8981.45 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई का मिडकैप 2.73 प्रतिशत गिरकर 11477.06 अंक पर और स्मॉलकैप 2.96 प्रतिशत उतरकर 10564.85 अंक पर रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports