धोनी का विकल्प हो सकते हैं राहुल: गंभीर


नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि लोकेश राहुल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का सीमित ओवरों में विकल्प हो सकते हैं। धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से अब तक मैदान से बाहर हैं और उनके इस साल आईपीएल से वापसी की उम्मीद थी। आईपीएल उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में चयन के लिए काफी अहम साबित होगा। लेकिन कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था और हालात को देखते हुए इसके आगे होने की संभावना काफी कम है। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के कायऱ्क्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, "राहुल धोनी का विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने टी-20 और वनडे में कई बार विकेटकीपिंग की है। मैंने उनका प्रदर्शन देखा है। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों करते देखा है। हालांकि वह धोनी से अच्छे नहीं है लेकिन टी-20 क्रिकेट में राहुल बेहतर होंगे और आप उन्हें तीसरे या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करा सकते हैं।
उन्होंने कहा, "अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिए वापसी करना कठिन होगा। उन्हें किस आधार पर टीम में शामिल किया जाएगा जबकि वह लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। गंभीर से पहले भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी कहा था कि अगर इस वर्ष आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी का करियर समाप्त हो जाएगा। श्रीकांत ने कहा था , "मैं तोड़मोड़ कर बात नहीं करूंगा लेकिन अगर इस वर्ष आईपीएल नहीें होता है तो धोनी की वापसी की उम्मीद पूरी तरह कम हो जाएगी। हालांकि इन दोनों खिलाडिय़ों से इतर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने धोनी की सराहना की थी और कहा था कि उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है और धोनी भारतीय टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। गौरतलब है कि धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीता था और वह तीन बार के आईपीएल चैंपियन भी हैं। लेकिन धोनी के मैदान से बाहर रहने ने उनके करियर को लेकर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि धोनी ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports