विराट पर नरमी से आईपीएल करार नहीं मिलता: लक्ष्मण

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क के आईपीएल में अच्छा करार मिलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रति नरमी दिखाने वाले बयान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सनराजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी से मित्रता होने से किसी को भी इस टूर्नामेंट में करार नहीं मिलता है। क्लार्क ने कुछ दिनों पहले विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि आईपीएल में अच्छा करार हासिल करने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी जमीन पर पिछली सीरीज में विराट के प्रति नरम रहते हैं और उनकी स्लेजिंग करने से डरते हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोट्र्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर क्लार्क के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "किसी खिलाड़ी के प्रति अच्छा व्यवहार करने से आपको आईपीएल में जगह नहीं मिलती है। सभी फ्रेंचाइजी खिलाडिय़ों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करती हैं जो उनकी टीम को बेहतर परिणाम दिला सके। ऐसे खिलाडिय़ों को ही आईपीएल में जगह मिलती है, इसलिए सिर्फ किसी के प्रति नरम रहने से आप आईपीएल में स्थान हासिल नहीं कर सकते।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने बिग स्पोट्र्स ब्रेकफास्ट पर कहा था, "सब जानते है कि आईपीएल के साथ अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर खेल के वित्तीय भाग के तौर पर भारत बेहद शक्तिशाली है।आईपीएल तो वैसे भी बेशुमार दौलत से भरपूर है जहां खिलाडिय़ों को मोटी रकम मिलती है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट या फिर विश्व की कोई और अन्य टीम भारत के खिलाफ बेहद नरम हो गयी है। कोई भी खिलाड़ी या टीम विराट या किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी की स्लेजिंग करने से बहुत डरते थे क्योंकि उन्हें अप्रैल में उन्हीं के साथ आईपीएल खेलना होता है।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports