यूरोपियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप कोरोना के कारण रद्द


पेरिस। पेरिस में 25 से 30 अगस्त तक होने वाले यूरोपियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण दुनियाभर में तमाम खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और कई टूर्नामेंटों में को स्थगित या रद्द किया गया है। आयोजन समिति और फ्रांस एथलेटिक्स महासंघ ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा, "पिछले कई सप्ताह से इस चैंपियनशिप को कराने के विकल्प को लेकर चर्चा के बाद हमें अफसोस है कि हमें इस चैंपियनशिप को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। बयान में कहा, "इस महामारी के कारण खतरे को देखते हुए हमने लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चैंपियनशिप को रद्द करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में कोरोना से 150000 लोग संक्रमित हैं और यहां इससे 20000 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने देश में लागू लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports