वैश्विक चुनौतियों का भारत-चीन मिलकर करें मुकाबला: मोदी



नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत और चीन को परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाते हुए एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करना चाहिए।

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर श्री मोदी और चीनी प्रधानमंत्री ली क्यांग ने आज बधाई संदेशों का आदान प्रदान किया।

श्री मोदी ने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से पिछले 70 वर्षों में भारत और चीन के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों का विस्तार हुआ है। दोनों देशों को परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर वैश्चिक चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए।

चीनी प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत के साथ चीन के संबंध मित्रता, सहयोग और परस्पर लाभ पर आधारित हैं । इनसे दोनों देशों और वहां के लोगों के बुनियादी हित पूरे हो रहे हैं । साथ ही इससे एशिया क्षेत्र और समूचे विश्व को भी फायदा मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports