ज्यादातर राज्यों ने पूर्णबंदी दो सप्ताह बढाने का अनुरोध किया


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के देश भर में निरंतर बढते प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्णबंदी की अवधि दो सप्ताह और बढाने का अनुरोध किया है जिस पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने केे लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आज यहां सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र सहित ज्यादातर राज्यों ने प्रधानमंत्री से देशभर में जारी पूर्णबंदी की 21 दिन की अवधि को दो सप्ताह तक और बढाने का अनुरोध किया है। अभी लागू पूर्णबंदी 14 अप्रैल को समाप्त होनी है। केन्द्र सरकार राज्यों के इस अनुरोध पर विचार कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports