डीजीसीए के आदेश की अनदेखी कर बुकिंग कर रहीं एयरलाइंस


नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते हुये कई विमान सेवा कंपनियाँ अब भी टिकट की बुकिंग कर रही हैं। डीजीसीए ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद चार मई से यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उसने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया था कि वे टिकट की बुकिंग अभी न करें। यात्री उड़ानें शुरू करने से पहले उन्हें तैयारी का पूरा समय दिया जायेगा और इसकी पूर्व सूचना दी जायेगी। उड़ानों पर रोक आगे बढऩे की स्थिति में यात्रियों का पैसा विमान सेवा कंपनियों के पास फँस जाता है। यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए डीजीसीए ने यह आदेश जारी किया है। नागर विमानन नियामक के इस आदेश का उल्लंघन करते हुये स्पाइसजेट और गोएयर की वेबसाइटों पर 16 मई या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग हो रही है। वहीं इंडिगो और विस्तारा एक जून या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग कर रही हैं। नागर विमानन महानिदेशक अरुण कुमार ने इस संबंध में पूछे जाने पर 'यूनीवार्ताÓ को बताया कि रविवार को जारी सर्कुलर का साफ मतलब है कि एयरलाइंस बुकिंग बिल्कुल नहीं करेंगी। यदि कोई एयरलाइन बुकिंग कर रही है तो उसे मना किया जायेगा।
वहीं दूसरी तरफ डीजीसीए के आदेश के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी डीजीसीए के आदेश को ट्वीट करते हुये विमान सेवा कंपनियों को अभी बुकिंग न करने की सलाह दी थी। निजी एयरलाइंस नियामक के आदेश के साथ मंत्री की सलाह की भी अनदेखी कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports