रुपया एक पैसा मजबूत


मुंबई। वैश्विक स्तर पर डॉलर में रही स्थिरता के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद डॉलर की मांग कमजोर रहने से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसा मजबूत होकर 76.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया 76.28 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। रुपया आज चार पैसे टूटकर 76.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और डॉलर की मांग आने पर यह 76.45 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला। इसी दौरान वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी आयी जिसका असर घरेलू बाजार में भी दिखा और रुपया 76.25 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।अंत में यह पिछले सत्र के 76.28 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में एक पैसा मजबूत होकर 76.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports