काली बाड़ी मार्ग में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने पर सेनिटाइजेशन अभियान तेज


नई दिल्ली। राजधानी के काली बाड़ी मार्ग क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस 'कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने उस इलाके और आसपास की गलियों, उप-गलियों, आवासीय परिसरों, पार्कों और बाजारों के क्षेत्रों में आज व्यापक रूप से कीटाणुशोधन (सेनिटाइजेशन) अभियान चलाया। एनडीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पालिका परिषद क्षेत्र के काली बाड़ी मार्ग स्थित एच ब्लॉक, टाइप-ढ्ढ, सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण पाया गया, उसके बाद ॥-ब्लॉक के पूरे क्षेत्र और सब्जी मंडी,काली बाड़ी मार्ग के ब्लॉक्स के आसपास भी ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रित घोल का सघन छिड़काव किया गया। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य और बागवानी विभाग के 10 कर्मचारियों की एक टीम ने इस गहन स्वच्छता अभियान को चलाया। इसके अलावा, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा दैनिक स्वच्छता कार्य और डोर टू डोर कचरा संग्रहण गतिविधियों को भी साथ-साथ जारी रखा गया।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने और मास्क के उपयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए वहां नियुक्त कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से नागरिकों के लिये घोषणा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports