रियल कश्मीर फैन क्लब ने कोरोना के खिलाफ जंग में किया योगदान


नई दिल्ली। आई लगे टीम रियल कश्मीर के रियल कश्मीर फैन क्लब (आरकेएफसी) ने कोरोना वायरस 'कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे श्रीनगर और जममू् कश्मीर के कुछ इलाकों के स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मचारियों के लिये 500 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स, 50,000 मास्क, 3000 सैनिटाइजर और 8000 ग्लब्स का योगदान किया है। आरकेएफसी ने जिला प्रशासन और जम्मू-कश्मीर की स्थानीय सेना की सहायता से वितरण अभियान को सीधे अस्पतालों तक पहुंचाया। आरकेएफसी के सह संस्थापक संदीप चट्टू ने कहा, "श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी के नेतृत्व में श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम के मार्गदर्शन और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के समग्र पर्यवेक्षण के तहत किए जा रहे अथक प्रयासों के तहत हमारी तरफ से यह एक छोटा सा योगदान है। चट्टू ने कहा, "मुझे दुनियाभर में कोरोना के व्यापक तरीके से फैलने के कारण इस बात की चिंता है कि महामारी के खिलाफ इस जंग में आगे बढ़कर लोहा ले रहे हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर भी निस्वार्थ और लगातार काम कर रहे इन डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को हम सलाम करते हैं। इससे पहले आरकेएफसी ने 150 पीपीई किट और 10,000 सर्जिकल फेस मास्क सेना के बीबी छावनी में 92 बेस अस्पताल में इस्तेमाल करने के लिए दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports