जापान में कोरोना संक्रमण के 60 नये मामले


टोक्यो।  जापान में पश्चिमी नागासाकी प्रांत के तट पर लंगर डाले एक जहाज पर सवार करीब 60 लोगों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 150 हो गई। ये सभी जहाज के चालक दल के सदस्य हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक इतालवी पंजीकृत जहाज कोस्टा अटलांटिका ने चालक दल के 623 सदस्यों के साथ पिछले महीने रखरखाव संबंधी कार्य के लिए मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज शिपयार्ड में लंगर डाला था । चालक दल के एक सदस्य के अप्रैल मध्य में कोरोना संक्रमित होने के बाद समूचे दल की जांच की गई थी। शुक्रवार को 91 चालकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जापानी प्रसारक एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नागासाकी के अस्पताल में भर्ती एक जहाज चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सभी 623 चालकों की जांच की जा चुकी है। जापान में रूस के दूतावास ने बताया कि कोरोना संक्रमित चालकों में से एक उनके देश का नागरिक है तथा उसकी हालत स्थिर है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports