दक्षिणी दिल्ली की पुलिस ने 35 मजदूरों को पैतृक स्थान जाने से रोका


नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पैदल जाने की कोशिश कर रहे 35 मजदूरों को रोककर शेल्टर होम में भेज दिया है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा से अमरोहा जा रहे चारों मजदूरों को एमबी रोड पिकेट के पास रोक गया और खाना खिलाने के बाद उसे महरौली के शेल्टर होम में भेज दिया गया। ये लोग पटौदी में किसी ठेकेदार के अधीन सड़क निर्माण का काम कर रहे थे लेकिन लॉक डाउन के बाद से इनका काम बंद हो गया। खाने पीने की किल्लत के बाद इन्होंने पैदल ही अपने पैतृक स्थान जाने की योजना बना ली।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जा रहे 12 प्रवासी मजदूरों को डिफेंस कालोनी थाना इलाके में रोककर शेल्टर होम भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि साकेत के खोखा मार्केट के पास से बिहार पैदल जा रहे नौ प्रवासी मजदूरों को रोककर शेल्टर होम भेजा गया। सभी मजदूर हौजरानी में किराये के मकान में रहते थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के 10 प्रवासी मजदूरों को एम्स के पास से रोककर शेल्टर होम में भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports