बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीसी के लिए कोविड- 19 पैकेज का किया ऐलान


मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर अपने बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंटों (बीसी) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें 10 लाख रुपए का अनुग्रह कल्याण सहयोग और 60,000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का ऐलान किया है। बैंक ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसके अलावा स्वच्छता और सुरक्षा के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए बैंक बीसी केन्द्रों को सैनेंटाइज करने और मास्क आदि के उपयोग के लिए भी अतिरिक्त सहायता प्रदान कर रहा है। इस सहायता के पहले भाग के रूप में प्रत्येक सक्रिय और कार्यात्मक बीसी को अप्रैल में 2000 रुपए प्रदान किए गए हैं। अगले महीने भी प्रत्येक सक्रिय और कार्यात्मक बीसी को स्वच्छता रखरखाव के लिए 1000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, बैंक बीसी को प्रोत्साहन के रूप में 30 जून तक अपनी सेवाओं को 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बढ़ाने के लिए प्रति कार्य दिवस 100 रुपए की राशि प्रदान करेगा। यह प्रावधान न्यूनतम 40 लेनदेन करने पर लागू होगा और जहां स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहां यह प्रावधान लागू नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports