दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 173 अंक लुढ़का



मुंबई ।शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक से अधिक की तेजी के बाद दिग्गज कंपनियों में मुनाफा वसूली से बीएसई का सेंसेक्स आज 173.25 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 29,893.96 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.45 अंक यानी 0.49 प्रतिशत लुढ़ककर 8,748.75 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले, लेकिन लिवाली के दम पर कुछ ही मिनटों में बढ़त में पहुँच गये। इसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गयी। पिछले कारोबारी दिवस पर ऐतिहासिक तेजी के साथ 30,067.21 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 अंक पर खुला और 31,227.97 अंक तक मजबूत हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports