सदस्य संघों को 15 करोड़ डॉलर की मदद देगा फीफा


ज्यूरिख। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपने सदस्य संघों को वर्ष 2019-20 राहत योजना के पहले चरण के रूप में 15 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देगा। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस आर्थिक मदद के तहत महासंघ के 211 सदस्य संघों को आने वाले दिनों में प्रत्येक को पांच लाख डॉलर की मदद मिलेगी। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फुटबॉल पूरी तरह से थम गया है जिसके कारण संघों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण विश्व फुटबॉल समुदाय को कई अभूतपूर्व चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है और यह फीफा का कर्तव्य है कि वह इस स्थिति में मुसीबतों का सामना कर रहे संघों की मदद करे। महासंघ ने मदद के पहले चरण के रूप में आर्थिक संकट का सामना कर रहे संघों को वित्तीय मदद दी है। फीफा ने कहा कि वह 2020 के परिचालन लागत की दूसरी किश्त तुरंत जारी करेगा जो मूल रूप से जुलाई में देय थी और जो सदस्य संघ सामान्य परिस्थितियों में है उन्हें निर्धारित मापदंडों के अनुसार सहायता मुहैया कराई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports