द. कोरिया में कोरोना से अब तक 10423 संक्रमित


सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के 39 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10423 हो गयी है और मृतकों को आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। केसीडीसी के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 से बढ़कर 204 हो गयी है। केसीडीसी ने कहा कि कल कोविड -19 के 39 नये मामले में राजधानी सोल से 12, ग्योंगिगी प्रांत से 10 और 23 मामले बाहर से आने वाले लोगों के है। कोरोना से 197 लोगों के ठीक होने के बाद यह संख्या बढ़कर अब 6973 हो गयी है। उन्होंने बताया कि देश में 468000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस परीक्षण किया गया है। 15509 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी शेष है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को ही कोरोना वायरस कोविड-19 को महामारी घोषित चुका है। अभी तक दुनियाभर में 15 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 88000 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports