ट्रांसपोर्ट सेवा बाधित होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिये देश में लॉकडाउन की स्थिति तथा कई राज्यों में कफ्र्यू लगाये जाने के कारण निजी ट्रांसपोर्ट कंपनियों का परिचालन लगभग ठप्प हो गया है। जिसका असर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर होने लगा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़ी कंपनियों ने ब्रेड की आपूर्ति एक दिन के अंतर पर करनी शुरु कर दी है। जबकि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराये जाने वाले ताजे पनीर, मावे और खोये की आपूर्ति बाधित हो गयी है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फलों और सब्जियों को उपलब्ध कराने वाली मदरडेयरी में अपने सफल केन्द्रों पर आज 330 टन फल और सब्जियां भेजी।  कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सफल के तीन सौ से अधिक खुदरा बिक्री केन्द्रों पर फलों और सब्जियों को भेजा गया है। सफल, इंदौर से केले, नासिक से अंगूर तथा नागपुर से संतरा मंगा रहा है। मदर डेयरी अपने 850 केन्द्रों के माध्यम से लोगों को दूध उपलब्ध करा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports