श्रवण अक्षमता एकमात्र बीमारी जिसका शत प्रतिशत इलाज संभव : एम्स

नई दिल्ली। जन्मजात शिशु से लेकर बड़े बुजुर्गों में पायी जाने वाली श्रवण अक्षमता एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसका अगर समय रहते पता लग जाये तो इलाज शत प्रतिशत संभव है। विश्व श्रवण दिवस के मौके पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कान नाक गला ( ईएनटी) विभाग के प्रमुख डॉ अशोक ठक्कर ने यह बात कही है।
श्री ठक्कर ने यूनीवार्ता को बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट के जरिये श्रवण क्षमता खो चुके लोगों का सफल इलाज किया जाता है। इस ऑपरेशन के तहत कान के अंदर एक डिवाइस लगाई जाती है जो बाहरी कान के पास लगे ट्रांसमीटर से बाहरी आवाज को चुंबकीय तरंगों में बदलकर कॉक्लियर तक पहुंचाती है जिससे मरीज को सुनने में आसानी होती है. ईएनटी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ कपिल सिक्का ने बताया कि यह अक्षमता कुछ जन्मजात शिशु में भी होती है. इससे पहले अभिवावक पता लगाए, या बच्चा बताने में देरी करे उससे पहले ही इस कुछ ऑपरेशन की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है. श्री सिक्का ने बताया कि पहले यह अक्षमता कान बहने की वजह से मानी जाती थी लेकिन आज की बदलती जीवनशैली, ज्यादा तेज आवाज़ में संगीत सुनने और इयरफोन के अत्यधिक प्रयोग और समय के साथ बढ़ता एक्सपोजऱ इसके प्रमुख कारण हैं. यह पूछने पर कि बहुत सारे लोगों को श्रवण संबंधी उपकरण लगाने में हिचक महसूस होती है उसका क्या उपाय है,इस पर श्री सिक्का ने बताया कि ऐसे लोगों को समय के साथ इसके लिये प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. ताकि वे इसउपकरण के लिये तैयार हो सके। इस अक्षमता से संबंधित जानकारी जुटाने के लिये डॉ ठक्कर ने भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर देश के छह हिस्सों में 90 हज़ार लोगों पर शोध किया हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की 5त्न आबादी में आंशिक या पूर्ण रूप से सुनने की समस्या है। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व में सुनने के महत्व पर विभिन्न संगठनों द्वारा जागरूकता फैलायी जाती है. इस बार का थीम है ' हियरिंग फॉर लाइफÓ.।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports